एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को रांची रिम्स अस्पताल में आज शिफ्ट किया जा रहा है। लालू यादव को रिम्स शिफ्ट करने के लिए एम्स प्रशासन द्वारा मंजूरी देने के बाद अब उन्हें रांची ले जाया जा गया।
उन्हें रिम्स अस्पताल भेजे जाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लालू यादव ने एम्स अस्पताल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर उन्हें शिफ्ट नहीं करने के लिए गुजारिश की थी, लेकिन उन्हें रिम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
एम्स अस्पताल से निकलते हुए लालू यादव ने बयान दिया है कि उन्हें अगर कुछ भी होगा तो इसके लिए एम्स जिम्मेदार होगा, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक दबाव और साजिश के तहत उन्हें रिम्स शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। आखिर ऐसा नहीं है तो उन्हें एकाएक एम्स से रिम्स क्यों शिफ्ट किया जा रहा है। ये एक साजिश के तहत किया जा रहा है।
सीबीआई की मांग के बाल एम्स प्रशासन ने लालू यादव को रिम्स शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी, वहीं, लालू यादव ने चिट्ठी लिखकर एम्स प्रशासन से गुजारिश की थी कि उन्हें रिम्स शिफ्ट नहीं किया जाए।