राजेश सोनी | Navpravah.com
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज साल के आखिरी दिन चेन्नई के श्रीराघवेंद्र मंडप में राजनीति में आने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि वह पीछे नहीं हटेंगे, वह कायर नहीं हैं। जयललिता के बाद तमिलनाडु की राजनीति में किसी बड़े लीडर की कमी खल रही थी, जो रजनीकांत के राजनीती में आने से भरती हुई नज़र आ रही है।
रजनीकांत ने कहा कि मैं तमिलनाडु की जनता को नीचे नहीं आने देंगे। मैं तमिलनाडु की जनता का सर नहीं झुकने दूंगा। मैं अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने मेरे फैसले का 4 दिन तक इंतजार किया। आगे रजनी ने कहा कि मुझे अपनी पार्टी के लिए कैडर नहीं गार्ड चाहिए, जो गलत होने से रोक सके। मैं अपनी पार्टी में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाउंगा।
विधानसभा चुनाव का सही समय आएगा तब मैं अपने वादों और नीतियों का जनता के सामने ऐलान करूँगा। आने वाले विधानसभा चुनाव तक हमारी सेना तैयार हो जाएगी। वहीं भाजपा की प्रदेश अध्यक्षा टी.सुंदरराजन ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा राजनीति में रजनीकांत का स्वागत किया है। दूसरी तरफ आज भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत का राजनीती में प्रवेश के कदम की आलोचना करते हुए रजनीकांत को अनपढ़ करार दे दिया है।