एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पिछले कुछ दिनों से गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अपनी ही पार्टी से नाराजगी की खबरें आ रही थी। आज नितिन पटेल ने इन सारी अटकलों को पूर्ण विराम लगा दिया और गुजरात के उपमुख्यमंत्री के तौरपर अपना कार्यभार संभाल लिया है।
उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ दिनों से अलग-अलग खबरें फैला रही है। अगर नितिन पटेल ऐसा करेंगे तो हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे, लेकिन मैं सबके सामने साफ़ कर देना चाहता हूँ कि कांग्रेस में जाना कभी संभव नहीं है। आज उन्होंने कार्यभार सँभालते वक़्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि काफी समय से मैं राज्य में दूसरे नंबर का नेता हूँ। मुझे मुख्यमंत्री के बाद जो दूसरे नंबर के नेता को मंत्रालय मिलने चाहिए वो इस बार नहीं मिले हैं। पहले जो मेरे पास मंत्रालय थे, वो भी मुझसे छीन लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के सामने भी उठाया है। मैंने उनसे साफ़ मांग रखी है कि मुझे ऐसे मंत्रालय प्रधान किए जाए, जहाँ मैं गौरव से अपना काम कर सकूं। आगे उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उन्हें उनकी मांग पूरी करने का भरोसा दिया है। मैं पार्टी से 40 साल से ज्यादा समय से जुड़ा हुआ हूँ और मैंने पार्टी के अच्छे और बुरे समय को बहुत नजदीकी से देखा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को बड़ा ऑफर दिया था। हार्दिक ने कहा था कि अगर नितिन पटेल 10 विधायक अपने साथ लेकर आ जाए तो मैं उन्हें कांग्रेस में अच्छा पद दिला सकता हूँ। इसकेलिए मैं कांग्रेस हाईकमान से बात करूँगा। अगर नितिन भाई को भाजपा में इज्जत नहीं दी जा रही है तो, उन्हें तत्काल पार्टी छोड़ देनी चाहिए।