सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
बीजेपी ने गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 34 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को जगह नहीं दी गई है, हालांकि आनंदीबेन पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी थीं।
भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची के बाद जो बगावत और खींचतान का जो दौर शुरू हुआ था, वो नामांकन के आखिरी दिन तक जारी है, कांग्रेस भी इस चुनौती का सामना कर रही है।
इससे पहले खबर थी कि पार्टी में बगावत के सुर इतने तेज हो गए थे कि नामांकन के अंतिम दिन तक सारे उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए थे, और जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन भरने के लिए कहा गया है, ताकि टिकट कटने पर अपने ही नेताओं के विरोध से बचा जा सके।
उधर, इस लिस्ट में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर थीं, परंतु लिस्ट जारी होने के बाद आनंदीबेन के समर्थकों को निराशा हाथ लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री को घाटलोडिया से टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन उनके स्थान पर भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है।