सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
केंद्र सरकार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को प्रदान सुरक्षा में कटौती कर दी है। लालू यादव को अब तक उनके ऊपर खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब इसे घटाकर Z कैटेगरी कर दिया गया है।
इसी प्रकार केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मिली Z+ कैटेगरी की सुरक्षा भी खत्म कर दी है। इसका मतलब यह हुआ कि मांझी को अब किसी भी कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार ने लालू और जीतन राम मांझी की सुरक्षा में कमी करने का फैसला 23 नवंबर को लिया गया, सूत्रों के मुताबिक लालू को Z कैटेगरी सुरक्षा के तहत अतिरिक्त CRPF कि सुरक्षा मिल सकती है, लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
केंद्र सरकार के इस नए निर्देश का सबसे ज्यादा असर जीतन राम मांझी पर पड़ा है, क्योंकि उनके पास अब किसी भी कैटेगरी की सुरक्षा नहीं है और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सिर्फ बिहार पुलिस पर ही भरोसा करना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार लालू ने पिछले कुछ वक्त से केंद्र सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं और प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा विरोध किया है, इसी वजह से उन्हें भी इस बात की आहट जरूरत थी कि केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा में कमी कर सकता है।