राजेश सोनी । Navpravah.com
गुजरात विधानसभा सभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे- वैसे रोजाना कोई नई घोषणाएं सुनने मिल रही हैं। गुजरात के उभरते हुए दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में बनासकांठा जिले के वडगांव से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जहाँ आज से प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी अभियान की शुरूवात करने जा रहे हैं। ठीक पीएम के दौरे से पहले दलित नेता मेवानी ने अपने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में बदलते जातीय समीकरण से सब पार्टी चिंतित हैं।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मेवानी ने घोषणा किया था कि ओराज्य में भाजपा को हराना ही उनका उद्देश्य है। राज्य में पिछले २२ साल से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी पहले से ही ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को आपने साथ कर लिया है। कांग्रेस ने दलित नेता मेवानी को भी अपने साथ लेने की कोशिश की थी पर मेवानी ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से साफ़ इंकार कर दिया था।
मेवानी ने कहा अगर भाजपा को २०१९ के लोकसभा चुनाव में हराना है, तो गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा को हराना बहुत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रगतिशील ताकतों को भाजपा के विरुद्ध एक होकर लड़ने का आव्हान किया। गुजरात में इसे पहले किसी दलित नेता को इतना समर्थन नहीं मिला, जितना जिग्नेश मेवानी को मिल रहा है।