सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
गुजरात और हिमाचल दोनों जगह भाजपा जीत रही है, एक बार फिर भाजपा भगवा झंडा फहराने की तैयारी में है। बीजेपी ने दोनों जगह बहुमत हासिल कर ली है और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिख रहा है, सभी खुशी से झूम रहे हैं।
बीजेपी की यह जीत साबित करती है कि लोगों ने एक बार फिर से कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है। बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है, इसी के साथ एक बार फिर से कांग्रेस 22 सालों का सूखा खत्म करने में नाकामयाब नज़र आ रही है। बीजेपी की इस जीत पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है।
दोनों प्रदेशों की मतगणना के बीच पीएम मोदी ने आज संसद भवन में प्रवेश के दौरान हाथों से विजय चिह्न बनाकर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी को भी पता है कि ये जीत उनके लिए कितना मायने रखती है, क्योंकि 22 साल से बीजेपी गुजरात की सत्ता पर विराजमान थी।
मोदी जैसे ही संसद भवन आये तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की, लेकिन भवन में प्रवेश करने से पहले हाथों से विजय चिह्न बनाया। अब स्थिति लगभग साफ है कि बीजेपी जीत रही है और कांग्रेस पिछड़ रही है।
पीएम मोदी ने गुजरात में जीतने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां की थी। उन्होंने बीजेपी को जीत दिलाने के लिए करीब 35 रैलियां की और कांग्रेस और राहुल पर खूब हमला बोला। राहुल गाँधी ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन जनता ने कांग्रेस को नकार दिया।