एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। अब तक भाजपा 101 और कांग्रेस 77 सीटों पर आगे है, जबकि 4 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। 22 सालों तक सत्ता में रही भाजपा एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने की और अग्रसर है, 101 सीटों के साथ उसे पूर्ण बहुमत हासिल हो चुका है।
गुजरात चुनाव के नतीजों पर दोनों पक्षों से खूब बयानबाजी की जा रही है। जहाँ स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ ने पार्टी की जीत पर बताया कि देश में अब भी मोदी लहर कायम है, वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम ने विकास की बात की और उन्होंने भावना की। उन्होंने आगे कहा कि हमें नतीजों की परवाह नहीं, नतीजें कुछ भी हों पर जीत कांग्रेस की ही मानी जायेगी।
हालाँकि अशोक गहलोत ने शुरूआती रुझानों पर टिपण्णी न करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जब तक चुनावों के नतीजें पूरी तरह नहीं आ जाते, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते। गुजरात की जनता ने जिस तरह चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया है, उससे पता चलता है कि जनता हमारे साथ है, हमें निश्चित रिजल्ट आने तक इंतजार करना चाहिए।
गुजरात में बीजेपी की बढ़त पर गहलोत ने कहा कि हमने गुजरात में किसानों की बात की, महंगाई की बात की, रोजगार की बात कही, विकास की बात की पर पीएम मोदी और अमित शाह ने कभी भी किसी तरह के विकास की बात नहीं की। उन्होंने भावना भड़काकर और लोगों को भावुक कर राजनीति की। लेकिन गुजरात में कांग्रेस ने शानदार तरीके से चुनाव प्रचार किया है, इसलिए हमें नतीजों के आने तक इन्तजार करना चाहिए।