एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
राजकोट: गुजरात चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सेक्स सीडी और अब बिना अनुमति के रैली करवाने का आरोप कहीं न कहीं पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति(पास) के नेता हार्दिक पटेल की उम्मीदों पर पानी फेरता दिख रहा है।
कलेक्टर सह जिला चुनाव अधिकारी ने यहाँ नगर पुलिस थाने में हार्दिक पटेल पर बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा करवाने का मामला दर्ज करवाया है। नगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी एम डी चंद्रवाडिया के अनुसार हार्दिक पटेल ने 29 मई की रात को नाना मौवा सर्किल के पास राजकोट महानगरपालिका के मैदान में बिना अनुमति के जनसभा करवाई थी।
इस मामले के बाद कलेक्टर पी.आर. जानी ने हार्दिक पटेल और सभा की मंजूरी मांगने वाले तुषार जी नंदाणी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 145 ( गैर कानूनी ढंग से भीड़ जुटाने के लिए) और 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हार्दिक पटेल ने इस रैली से पहले भी 18 मई को गांधी नगर के माणसा में एक रैली की थी, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। हार्दिक पटेल व् उनके 6 सहयोगियों के खिलाफ केस करने के बावजूद पास पार्टी ने यह दावा किया है कि वह आगामी 3 दिसंबर को सूरत में 50 किलोमीटर लम्बा रोडशो करेंगे।