एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कुछ दिन पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे, पर गैर हिंदुओं के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की वजह से इस पर राजनीति गर्मा गई। राहुल ने इस विवाद को लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमारा पूरा परिवार शिवभक्त है। मेरी दादी शिवभक्त थी, मैं शिवभक्त हूँ, लेकिन हम हमारी भक्ति का दिखावा नहीं करते, क्योंकि हम अपने धर्म की दलाली नहीं करते हैं।
राहुल गाँधी ने इस विवाद पर सफाई सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दी, उन्होंने वीडियो में कहा कि हमारा पूरा परिवार शिवभक्त है, लेकिन हम ऐसे निजी बातों को दुनिया के सामने नहीं बताते। क्योंकि हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं। राहुल ने आगे कहा कि हम धर्म से जुड़ी हुई निजी बातों को हमेशा प्राइवेट रखते है और ऐसी बातों को हमारी पार्टी चुनाव में फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं करती है।
राहुल ने कहा धर्म हर व्यक्ति का निजी मामला है, धर्म हमारे अंदर है और हमें हमारे धर्म के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम हमारे धर्म का व्यापार नहीं करते हैं। राहुल गाँधी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।