सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने ही गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को राहुल गाँधी ने सुबह की शुरुआत भगवान जगन्नाथ के दर्शन से की और दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार को नई ‘ऊंचाई’ देते हुए साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम के अंबाजी मंदिर तक सी-प्लेन से उड़ान भरी और अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते कई चुनावी रैलियां कर गुजरात विधानसभा चुनाव का रुख बदलने की कोशिश की है। उन्होंने, गुजरात में राम मंदिर और सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कपिल सिब्बल द्वारा अयोध्या मसले पर सुनवाई टालने की मांग पर सवाल उठाया है।
बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के लिए जो यात्रा कार्यक्रम बनाया है, उनमें 16 रैलियां और 25 किलोमीटर का रोड शो है। बड़ी बात है कि ये 16 रैलियां और एक रोड शो योगी आदित्यनाथ मात्र 48 घंटे में करेंगे। गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया है, इसके पीछे बड़ा कारण एक यह भी है कि वह गुजरात के विसनगर नाथ संप्रदाय से भी जुड़े हैं। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पिछले साल विसनगर स्थित मठ के जो महंत गुलाबनाथ बने हैं, वह योगी के गुरुभाई हैं।
मोदी और राहुल गांधी के बीच मेहसाणा में कड़ी टक्कर है। बीजेपी कुछ इलाकों पर खास ध्यान देना चाहती हैं, जिसमें प्रधानमंत्री का गृह जनपद वडनगर शामिल है। योगी का भाषण आतंकवाद और कांग्रेस सरकार के दौरान भारत में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित होगा। योगी भाषण में जीएसटी और नोटबंदी को भी शामिल करेंगे, जिसमें वह बताएंगे कि नोटबंदी ने आतंकवाद को खत्म किया है।