सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आ गयी है, जिससे तेल आयातक देशों की चिंता बढ़ा गयी है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल ढाई साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, एेसे में आने वाले समय में पैट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ौत्तरी हो सकती है।
ब्रिटेन के उत्तरी सागर में प्रमुख पाइपलाइन की मरम्मत चल रही है, जिसके चलते पाइपलाइन मरम्मत को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई है।
जानकारी के अनुसार फोर्टाइस ऑयल और गैस पाइपलाइन में दरार पड़ने के कारण सोमवार को मरम्मत के लिए इसे बंद कर दिया गया है। यह ब्रिटेन की प्रमुख पाइपलाइन है, जिसके माध्यम से रोजाना 4 लाख 50 हजार बैरल कच्चा तेल उत्तरी समुद्र से स्कॉटलैंड के प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचता है।
इस पाइपलाइन की प्रबंधक कंपनी इनोस ने कहा कि पाइप लाइन में सप्लाई का दबाव कम करने के बावजूद दरार बढ़ गई है और प्रबंधन टीम ने अब फैसला किया है कि अच्छी तरह से मरम्मत के लिए पाइपलाइन बंद रखना अच्छा साबित होगा, इसलिए मरम्मत के दौरान पाइपलाइन कम से कम दो सप्ताह तक बंद रह सकती है।