कश्मीर में बर्फबारी से बदला मौसम, दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार,

दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गयी है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड बढ़ने के आसार हैं। कश्मीर में बर्फबारी से कई जगह रफ्तार थम गयी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और पीरपंजाल की पहाड़ियों में स्नो फॉल से पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है।
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बारिश और बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद यहां टूरिस्टों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला। यहां सोमवार को अचानक हुई बारिश से पारा लुढ़क गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिन इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं।
दिल्ली में सोमवार को दिन में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आनेवाले दिनों में दिल्ली में और उसके आसपास के इलाकों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा, हालांकि राहत की बात ये है कि बारिश की वजह से दिल्ली में पॉल्यूशन थोड़ा कम ज़रूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.