राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात चुनाव अपने चरम पर है, इसलिए हर पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। पाटीदार समाज का साथ पाने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं ने लेउवा पटेल और खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश भाई पटेल से मुलाकात की। जिसके कारण अब भाजपा को लग रहा है कि पाटीदारों का समर्थन गुजरात में उनके साथ हैं।
वहीं भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि नरेश पटेल पाटीदार समाज के लोगों से हमारे पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। बता दें कि नरेश पटेल लेउवा पटेल समाज के बड़े नेता हैं, उनकी पाटीदार समाज में काफी पकड़ है। गुजरात राज्य में पाटीदारों में 60% करीब लेउवा पटेल और 40% कड़वा पटेल हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने भी नरेश भाई पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद लोगों ने बहुत कयास लगाए थे, लेकिन हार्दिक ने सब कायसों को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुभकानाएं लेने के लिए मुलाकात थी, इसके कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाले जाए। हार्दिक ने आगे कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि आप जो लड़ाई लड़ रहे हो, उसे पूरे ईमानदारी और निष्पक्षता से लड़ो।
अभी गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए कुछ दिन बाकी है, लेकिन कोई भी पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। अब कौनसा समाज किस पार्टी का चुनाव में साथ देता है, यह तो 18 तारीख को ही पता चलेगा।