एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से चंद क़दम पीछे रहना भारी पड़ता दिख रहा है, बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए जनता दल सेक्युलर को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, डिप्टी सीएम कौन होगा ये बातें हम बाद में करेंगे, फ़िलहाल हमारा पहला मक़सद बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है।
कांग्रेस की ओर जेडीएस को समर्थन मिलने की घोषणा के बाद बीजेपी के सीएम प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, हम फाइनल परिणाम पर नजर बनाए हुए हैं, अंतिम परिणाम आने के बाद ही आगे का फैसला लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों को बताया, हम जनादेश को स्वीकारते हैं। जनता के फैसले का स्वागत करते हैं, हमारे पास सरकार बनाने के नंबर नहीं हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा, मेरी एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी से टेलीफोन पर बातचीत हो गई है, उन्होंने हमारे ऑफर को स्वीकार लिया है, मुझे भरोसा है कि हम दोनों साथ हैं।
सूत्रों का कहना है कि, बीजेपी के बहुमत से आंकड़े से दूर होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद ने मिलकर जेडीएस के नेताओं के साथ बैठक की, इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।