ED ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली-चेन्नई ठिकानों पर की छापेमारी

कार्ति चिदम्बरम के ठिकानों पर छापेमारी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया केस के मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं। फिलहाल ईडी की रेड जारी है, इडी ने यह कार्रवाई एयरसेल-मैक्सिस केस में की है। यह छापे दिल्ली और चेन्नई स्थित कार्ति के 5 अलग-अलग ठिकानों पर पड़े हैं।
 
सुप्रीम कोर्ट में भी एयरसेल-मैक्सिस विवाद मामले की सुनवाई हो रही है। 2 जी स्प्रेक्ट्रम केस से जुड़े मामले में कार्ति चिदंबरम ने इडी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जांच के दौरान ED को पता चला कि एयरसेल मैक्सिस केस में FIPB अप्रूवल पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा दिया गया था और ये भी पता चला है कि कार्ति और पी. चिदंबरम की भतीजी की कंपनी को मैक्सिस ग्रुप से 2 लाख डॉलर मिले थे।
 
बता दें कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस भी है, विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त करने की अनियमितताओं के मामले में सीबीआई कई बार कार्ति चिदंबरम से पूछताछ भी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.