महाराष्ट्र के सांगली में सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों समेत 6 की मौत

सांगली में हुई सड़क दुर्घटना

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
महाराष्ट्र के सांगली जिले में कल रात एक सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें 6 लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 4 पहलवान शामिल हैं, एक्सीडेंट बहुत भयंकर था। ये सभी पुणे में आयोजित एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना काडेगांव इलाके की है। यह घटना रात 4 बजे के आस पास हुई।
 
पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं। संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा कि हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला समाचार है, हम इनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हैं। ये सब लोग एक कार में सवार थे, और कार सामने आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में गन्ना लदा हुआ था। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
 
पुलिस का कहना है कि सुबह 4 बजे दिल्ली के खिलाड़ियों की कार के साथ यह हादसा हुआ। वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि शायद ड्राइवर एक वाहन को ओवरटेक करते समय संतुलन खो बैठा और कार सड़क के डिवाइडर और फिर खंभे से टकरा गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.