एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल पर 20 फीसदी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे अब दिल्लीवालों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
दिल्ली जलबोर्ड के सदस्य और भाजपा पार्षद जयप्रकाश ने यह बताया कि मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे और उनकी मंजूरी के बाद ही इसे पारित किया गया है। आप के नेता नगेन्द्र शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि 2000 लीटर तक पानी दिल्लीवालों को फ्री मिलेगा, लेकिन अगर उससे ज्यादा इस्तेमाल होता है। उसके बाद अगर पानी उपयोग होगा, तो 20 फीसदी सर्विस चार्ज अधिक देना होगा।
‘आप’ से अलग हुए कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के इस कदम पर ट्वीट करते हुए पूछा है कि आखिर यह फैसला सरकार को अचानक क्यों लेना पड़ा? कपिल ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है।