पटना: नाव हादसे में 6 लोग हुए लापता और 7 सुरक्षित

पटना में डूबी नाव, 6 लापता

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
आज दोपहर परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित टेमथा करारी पंचायत स्थित भगवान घाट पर एक ओवर लोडिंग नाव के बीच नदी में पलट जाने से आधा दर्जन लोग लापता हैं। हालाँकि नाव के डूबने पर उसमें सवार सात लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली है और बाकि गुमशुदा लोगों की खोज जारी है।
 
राहत टीम और मछुआरों की मदद से लापता लोगों को खोजने का काम जारी है। तैरकर बाहर निकले सिराजपुर के राम उदय चौधरी का इलाज़ चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 14 की संख्या में लोग सिराजपुर, टेमथा शर्मा टोला व जानकी चक्र के ग्रामीण टेमथा घाट से दियारा के लिए चले थे। इसमें अधिकांश किसान थे, जो अपने साथ एक दर्ज़न से अधिक यूरिया का बोरा भी ले जा रहे थे। नाव पर क्षमता ओवर लोडिंग की वजह से डूब गयी।
 
नाव डूबने पर 7 किसान तैरकर बाहर निकल आये। इधर घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, परबत्ता बीडीओ सह सीओ कुंदन कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी घटनास्थल पर एक राहत टीम को गुमशुदा लोगों की खोजबीन के लिए तैनात कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.