सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
यूपी के सीएम योगी ने बयान दिया था कि हनुमानजी दलित थे, अब इनके इस बयान के बाद आगरा में हनुमानजी के एक प्राचीन मंदिर पर दलितों ने कब्जा कर लिया है। वहां हनुमान चालीसा पढ़ी गई, पूजा-पाठ हुआ।
वहीं ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा ने ये कहते हुए सीएम योगी को नोटिस भेजने की बात कही है कि हनुमानजी वानर थे और दलितों की तुलना हनुमानजी से की जा रही है, ये दलितों का अपमान है।
आगरा के लंगड़ी की चौकी इलाके में हनुमानजी का एक पुराना और बड़ा मंदिर है। दो दिन पहले धोबी समाज के अमित सिंह, अखिल भारतीय कोली समाज के नंदलाल भारती, वाल्मीकि समाज के अजय वाल्मीकि सहित दर्जनों लोग मंदिर में पहुंच गए और मन्दिर की जिम्मेदारी खुद की बताई।
वहीं नंदलाल भारती ने कहा कि हमे ये जानकर बड़ी खुशी हुई है कि हनुमानजी हमारे समाज के हैं। अब हम जल्द ही सभी हनुमान मंदिरों का कब्जा लेंगे, हनुमानजी के हर मंदिर को अब हम ही संभालेंगें।
ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के चेयरमैन अशोक भारती ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि, “जल्द ही महासभा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक नोटिस भेजने जा रही है, सीएम योगी ने हनुमानजी को दलित बताकर दलितों का अपमान किया है।