एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रबुद्ध जनों से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने युवाओं, कारोबारियों और अन्य क्षेत्र के लोगों से बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद थे, जब राहुल गांधी अपने भाषण के जरिये बीजेपी पर निशाना साध रहे थे, उसी दौरान ली गई एक तस्वीर सामने आई है, इसमें देखा जा सकता है कि एक ओर राहुल गांधी काफी गंभीरता से भाषण दे रहे हैं तो वहीं उनकी पार्टी के नेताओं का ध्यान कहीं और था।
उदयपुर में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी मंच से नीचे लोगों के बीच बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उनके पीछे मंच पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बैठे थे।
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इनमें से दो नेताओं अविनाश पांडे और सचिन पायलट अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त हैं, साथ ही अशोक गहलोत भी सुस्ताते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी ने उदयपुर में लोगों से संवाद कर कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए, पहले राहुल गांधी मंच पर ही सचिन पायलट के बगल कुर्सी पर बैठे थे, लेकिन कारोबारी एस मोगरा ने जब इंडस्ट्रीज से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों को फायदा दिया तो राहुल गांधी मंच से नीचे उतरे और कहा, पीएम अपने आप को दुनिया का सबसे समझदार व्यक्ति समझते हैं, उन्होंने अनिल अंबानी को फायदा दिया लेकिन जब किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते तो इन लोगों का छुप कर कर्ज क्यों माफ किया, बताएं पीएम मोदी।