एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिये गयी। उससे पहले ही भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।
अमित मालवीय के ट्वीट बाद, ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि चुनाव की तारीख तो बता दिया अब नतीजे भी घोषित कर दीजिए। अमित मालवीय ने इस पर जवाब दिया कि उन्होंने ‘टाइम्स नाउ’ पर ब्रेकिंग देखने के बाद ट्वीट किया है।
हालांकि ‘टाइम्स नाउ’ ने अपने ट्विटर हैंडल से चुनाव की तारीख को लेकर की गई घोषणा से पहले कोई ट्वीट नहीं किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सूचना कैसे लीक हुई इसकी जांच की जायेगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी होगी।हालांकि इतना हंगामा होने के बाद अमित मालवीय ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।