एनपी न्यूज़ डेस्क | Nvapravah.com
SBI ने एक बार फिर ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से
ट्वीट किया है। SBI ने याद दिलाया है कि 1 अप्रैल 2018 से महिला बैंक समेत 6 बैंकों की चेकबुक नहीं चलेगी।
पिछले साल भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का SBI में विलय कर दिया गया था।
अगर आप इनमें से किसी बैंकों के ग्राहक थे और आपके पास अभी तक पुरानी ही चेक बुक है, तो इसे तुरंत बदलवा लीजिए। SBI ने आज ट्वीट में कहा है कि सभी एसोसिएट बैंक और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों से अनुरोध किया जाता कि ग्राहक नई चेक बुक का आवेदन 31 मार्च 2018 से पहले कर दें, क्योंकि पुरानी e-AB/BMB चेक बुक 31 मार्च के बाद मान्य नहीं होंगी।
विलय होने के बाद पहले SBI ने इनकी चेकबुक बदलने का 30 सितंबर तक का समय दिया था। इसके बाद बैंक की तरफ से अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था, लेकिन बाद में ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए SBI ने नई चेकबुक लेने की समय सीमा को 31 मार्च कर दिया था।