एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। भागवत ने कहा रामजन्म भूमि पर सिर्फ राम मंदिर का ही निर्माण होगा। सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि मुद्दे पर 5 दिसंबर से आखिरी सुनवाई करने जा रहा है और इस सुनवाई के पहले भागवत के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
मोहन भागवत ने आगे कहा राम मंदिर बनने के बाद जल्द ही मंदिर पर भगवा झंडा लहराएगा। उन्होंने कहा रामजन्म भूमि पर और किसी ढांचे का निर्माण नहीं किया जा सकता, वहां सिर्फ राम मंदिर का ही निर्माण होगा। मोहन भागवत ने अपने संबोधन में गोरक्षा का भी मुद्दा उठाया। गोरक्षा के मुद्दे पर भागवत ने कहा अगर गाय की हत्या इस तरह से देश में चलती रही, तो हम शान्ति से नहीं जी सकेंगे।
कुछ दिन पहले ही आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने भी आयोध्या विवाद सुलझाने की कोशिश की थी। वहीं शिया वक्फ बोर्ड ने भी राम मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में बोर्ड ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बने और लखनऊ में एक मस्जिद का निर्माण कर दिया जाए। इस मस्जिद का नाम किसी मुस्लिम शासक पर न रखते हुए, इस मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन रख देना चाहिए।
इस प्रस्ताव को सुन्नी बोर्ड ने खारिज कर दिया था। वहीं बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के सयोंजक ज़फ़रयाब ने कहा था कि बाबरी पर शिया बोर्ड का दावा फर्जी है।