एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कल हुए वाराणसी हादसा दिल दहला देने वाला था, कल हुए हादसे का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, कि कांग्रेस इस हादसे से बहुत दुखी है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव से पहले फ्लाईओवर का काम पूरा करने के लिए तीन विनायक मंदिर तोड़कर निर्माण काम पूरा किया जा रहा था, लोगों का मानना है कि यह हादसा मंदिर तोड़ने की वजह से हुआ है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राज बब्बर और संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है, दूसरी तरफ वे जश्न मना रहे होते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस हादसे में जितनी जिम्मेदारी अधिकारियों की है, उतनी ही जिम्मेदारी मंत्रियों की भी है। इसलिए दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
राज बब्बर ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ तो कार्रवाई हो गई है, कैबिनेट मंत्रियों को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए, राज बब्बर ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे की जगह 50-50 लाख मुआवजे की मांग की है।
कल शाम करीब 5.45 बजे वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास तीन साल से बन रहे फ्लाईओवर का एक हिस्सा भड़भड़ाकर नीचे गिर गया था, इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।