एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
विश्व हिंदू परिषद के धर्म संसद पर ऑल इंडिया मजलिस-ए -इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ओवैसी ने विवादित बयान दिया। ओवैसी ने कहा कि अगर हिन्दुओं से बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं, तो उन्हें तारा का पान खाना चाहिए।
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में चल रहे विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम में गोविन्द देव गिरिराज महाराज ने हिन्दुओं को 4 बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी। इस बयान के पीछे गिरिराज महाराज ने आबादी में संतुलन बनाने का तर्क दिया।
ओवैसी हैदराबाद में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी सभा में ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए औरंगाबाद के एक पान वाले का ज़िक्र किया और ओवैसी के मुताबिक, उसका पान बच्चे पैदा करने में लाभदायक है।
ओवैसी ने आगे कहा कि अगर हिन्दुओं से बच्चे पैदा नहीं हो रहे, तो उन्हें औरंगाबाद में एक पान की दुकान पर जाने की जरुरत है, उस पानवाले का नाम तारा पान वाला है। ओवैसी के मुताबिक, उसके पान से ‘टनटनाटन’ फायदा होता है। हम मुसलमानों को बच्चे पैदा करने के लिए ऐसे कोई नुस्खों की जरुरत नहीं हैं। ओवैसी के मुताबिक, इस पान की कीमत लगभग 5000 रूपए है और इससे निश्चित फायदा होता है।