कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन, सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो
पारुल पाण्डेय | Navpravah.com 
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने जनता से कई वायदे किए हैं, जिन्हें वह सत्ता में आने पर पूरा करेगी। घोषणापत्र के मुताबिक़, राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम 10 रूपए तक कम होंगे, जबकि बिजली का बिल भी आधा हो जाएगा। इतना ही नहीं युवाओं को खुश करने के लिए कांग्रेस ने गुजरात के हायर एज्युकेशन के छात्रों को स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा भी किया है। 
बता दें कि कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए कांग्रेस ने पाटीदारों और सवर्णों को ईबीसी और आरक्षण के लाभ का वादा किया है। साथ ही 49% आरक्षण में बदलाव के बगैर आरक्षण देने की बात भी कही है। 
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी ने घोषणापत्र में बताया कि राज्य में अल्पसंख्यक आयोग बनाए जाएंगे, साथ ही किसानों को फसल बोने से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दिया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में गुजरात की जनता से कहा कि काफी सोच विचार करके इस घोषणापत्र को तैयार किया गया है। गुजरात की जनता को पता है कि खुद कैसे विकास करना है। उन्होंने बताया कि राज्य में किसी को भी भूखे पेट नहीं सोना चाहिए। राज्य के बड़े शहरों की सड़कों पर कोई भिखारी नहीं होना चाहिए। 
घोषणापत्र की 10 अहम बातें-
1. गुजरात में संविदा पर भर्तियां बंद की जांएगी। फिलहाल जो लोग संविदा पर सरकार के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें स्थाई किया जाएगा।
2. गुजरात के 25 लाख बेरोजगार युवाओं के लिए 32000 हजार करोड़ का पैकेज आंवटित करेंगे। हर बेरोजगार युवा को 4000 रुपए भत्ता दिया जाएगा।
3. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएगा
4. हायर एजुकेशन के छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
5. पेट्रोल और डीजल के दाम 10 रुपए प्रति लीटर कम किए जाएंगे।
6. राज्य में बिजली की दरें आधी की जाएंगी।
7. पाटीदार समाज के लोगों को शिक्षा और नौकरी में बराबर के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
8. एससी, एसटी और ओबीसी को मिल रहे आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा।
9. किसानों को 16 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।
10. किसानों को अधिकतम लोन मुहैया कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.