राजेश सोनी | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ 28 दिसंबर को एक ट्वीट किया था और अब उनका यह ट्वीट उन्हें महंगा पड़ता नजर आ रहा है। इस ट्वीट को भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने आपत्तिजनक बताते हुए 28 दिसंबर को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन को नोटिस पेश किया।
बता दें कि भाजपा नेता भूपेंद्र यादव द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए, इस विशेषाधिकार हनन नोटिस को सभापति और देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन के पास विचारार्थ करने के लिए भेज दिया है। सभापति वेंकैया नायडू ने भाजपा नेता भूपेंद्र यादव की मांग पर विषेशाधिकार हनन के नोटिस को लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन के पास भेजा है।
भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर आरोप लगाते हुए नोटिस में लिखा है कि राहुल गाँधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा 27 दिसंबर को सदन में दिए गए बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। नोटिस में यादव ने आगे लिखा है कि राहुल गाँधी द्वारा 28 दिसंबर को किया गया ट्वीट बेहद आपत्तिजनक है और इस तरह के ट्वीट से राहुल गाँधी जानबूझकर राज्यसभा की कार्यवाई में भ्रम पैदा करना चाहते हैं।