न्यूज़ अपडेट| Navpravah डेस्क
विवादित ट्वीट मामले में कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें न्यायालय ने 14 दिवसीय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हमारे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोपी पंकज पूनिया को आज कोर्ट ने 14-दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मेरी दिल्ली व करनाल की वकील मित्रों की टीम इस मामले में पूरी तरह से सतर्क है।
पंकज पूनिया द्वारा बेल लेने के हर प्रयास का मेरी टीम विरोध करती रहेगी🙏🏻
— Alakh Alok Srivastava (@advocate_alakh) May 22, 2020
कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को हरियाणा के करनाल से गिरफ़्तार कर लिया गया था। पुनिया को उनके सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ़्तार किया गया था।
पंकज पुनिया पर आरोप है कि उनके ट्वीट ने हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। उनके ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के हजरतगंज और नोएडा पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई मामलो में एफ़आईआर दर्ज की थी। हजरतगंज में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में भी केस दर्ज हुआ था।
पंकज पुनिया के खिलाफ इस मामले में बुधवार को नोएडा, सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। ये मुकदमा धारा 295ए, 500, 505, 153ए और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।ग़ौरतलब है कि पंकज पुनिया ने मई 19, 2020 को अपने एक ट्वीट में संघियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और श्रीराम के नाम का गलत इस्तेमाल किया था।