ट्रेलर रिव्यू |Cinema Desk
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत फ़िल्म गुलाबो सिताबो का ट्रेलर रीलीज़ हो गया है। फ़िल्म को लिखा है जूही चतुर्वेदी ने और निर्देशक हैं शूजित सरकार। जूही और शूजित की जोड़ी हर बार एक नया लैण्डमार्क क्रिएट करती है, देखना है इस बार ये लेखक-निर्देशक क्या कमाल करते हैं।
कहानी-
लखनऊ में एक हैं मियाँ मिर्ज़ा, जो अपनी हवेली फ़ातिमा महल से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। उसी हवेली में किराए पर रहते हैं बाँके, जिनसे मियाँ मिर्ज़ा का छत्तीस का आँकड़ा है।
बाँके न तो किराया बढ़ा रहे हैं, न कमरा ख़ाली कर रहे हैं। इसी वजह से मियाँ मिर्ज़ा को बाँके से बड़ी कोफ़्त है। बाँके को मियाँ महल से निकालने के लिए तरह-तरह का जुगाड़ करते हैं, लेकिन बाँके की ढिठाई मियाँ के जुगाड़ पर हर बार भारी पड़ता है।
बाँके और मियाँ मिर्ज़ा की कहानी को बड़ी ख़ूबसूरती से फ़िल्माया है शूजीत ने। इस गुदगुदाती कहानी में पुरातत्व विभाग, कोर्ट-कचहरी भी शामिल हैं, जो आप को और बांधेगी। फ़िल्म में विजय राज जैसे साथी कलाकार इसको और ख़ूबसूरत बनाते हैं।
देखें ट्रेलर:
इसका प्रीमियर आगामी 12 जून को होगा। इस फ़िल्म के ट्रेलर देखने के बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। आयुषमान खुराना ने एक बार फिर बेहतरीन अभिनय किया है। अमिताभ बच्चन की आवाज़ आपको इस फ़िल्म में बदली सी सुनाई देगी, इसके पहले फ़िल्म अग्निपथ में ऐसा हुआ था।