एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com आज गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अब तक आए रुझानों में गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलते नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को गुजरात चुनाव में अपेक्षा के मुताबिक नतीजे नहीं हासिल हुए, जिसके कारण गुजरात कांग्रेस मुख्यालयों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था। जिससे कांग्रेस पार्टी में एक नई उम्मीद जागी थी और कांग्रेस को लगा था कि पार्टी गुजरात चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद अब राहुल गाँधी के नेतृत्व पर विपक्षी दल एक बार फिर सवाल खड़ा करेंगे। वहीं दूसरी ओर अब तक रुझानों से भाजपा में ख़ुशी की लहर है। दिल्ली और गुजरात के भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जीत पर भाजपा प्रवक्ता और नेताओं के बयान और ट्वीट भी आए हैं। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली का बयान, जीत सिर्फ जीत होती है, कोई झटका नहीं। नलिन कोहली ने यह बात गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कही है। वहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा को गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल होगा।