गुजरात ब्यूरो । Navpravah.com
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ की निंदा करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीको आड़े हाथ लेते हुए उन्हें बेशर्म और झूठा बताया है। रूपाणी ने कहा कि गुजरात के लोग राहुल गांधी की राज्य के प्रति नफरत को पहचान गए हैं और उन्होंने लगातार कांग्रेस को नाकारा है तथा आगे भी ऐसा करते रहेंगें।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि 2019 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के नाराज प्रायोजक अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 से नाराज प्रायोजक अब ‘एनओएमओ’ की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम से जुड़े नहीं रहना चाहते हैं, वे मंच छोड़कर चले गए, जैसा उन्हें पसंद है…खाली।
मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया था कि ब्रिटेन ने ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019’ के लिए साझेदार देश बनने से इंकार कर दिया है। ब्रिटेन ने संतोषजनक वाणिज्यिक नतीजे न मिलने के कारण इस कार्यक्रम से अलग रहने का फैसला किया है।
राहुल के ट्वीट के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपाणी ने एक मीडिया रिपोर्ट का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, आप एक बेशर्म झूठे हैं राहुल गांधी, वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं, ये रहे तथ्य।