कुंभ में ठंडी से बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की परेशानी

Ardh kumbh Prayagraj
Ardh kumbh Prayagraj

प्रयागराज ब्यूरो । Navpravah.com

कुंभ शुरू होने वाला है, कुंभ की तैयारियां चरम सीमा पर हैं, लेकिन तापमान में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। दिन में तेज धूप के बावजूद कल वातावरण में 99 फीसदी नमी बनी रही।

बर्फीली हवाओं के कारण लोग ठिठुर रहे हैं। ऐसे मौसम में गलन से लोगों के हाथ सुन्न और ठंड से कान लाल हो रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, फिलहाल मौसम ऐसी तरह ठंडा बना रह सकता है।

ठंडी हवाओं से कई दिन बाद तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया है। अधिकतम तापमान 20.8 पर टिका रहा और न्यूनतम तापमान मामूली बढ़त के साथ 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी है, दक्षिणी गोलार्ध के आसपास टिके सूरज का ताप बेअसर साबित हो रहा है। यही कारण है कि बर्फीली हवाएं हर दिन पारा लुढ़का रही हैं, उन्होंने संभावना जताई है कि ठंड अभी सताएगी, इसलिए कुंभ में आने वालों को ठंडी से बचकर रहना होगा।

जैकेट, स्वेटर, टोपी,मफलर आदि जाड़े से बचाव वाली वस्तुएं खरीदने वालों की होड़ मची है, टोपी-मफलर की बिक्री तेज हो गई है, बाजार में जाड़े से बचाव के लिए लोग इनर और लोवर भी खरीद रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.