एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के जयंती के समारोह पर हंगामा जारी है। बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह इस जयंती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी के विरोध के बाद भी कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।
कर्नाटक सरकार 2016 से टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है और बीजेपी हर बार इसका विरोध करती आई है, इस बार भी बीजेपी ने इस कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी है। जिसके बाद हुबली, धारवाड़ और शिवमोग्गा सहित कर्नाटक के कई शहरों में धारा-144 लागू कर दी गई है। बता दें कि बीजेपी ने काफी समय पहले ही ये कहा था कि वो टीपू जयंती समारोह का विरोध व्यापक स्तर पर करेंगे।
बीजेपी ने शुक्रवार को भी जेडीएस और कांग्रेस सरकार से जश्न न मनाने की अपील की थी, कर्नाटक के कई इलाकों से जयंती समारोह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य कारणों से चलते मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस समारोह से खुद को अलग कर लिया है, उनकी पार्टी जेडीएस ने भी समारोह से दूरी बनाए रखी है।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, विरोध में बीजेपी और कोडाना नेशनल काउंसिल समेत कुछ अन्य पार्टियों के द्वारा मेडिकरी बंद का आह्वान किया गया है।