एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बटे तेजप्रताप यादव की शादी हो चुकी है, लेकिन इसपर राजनीति हो रही है।सोनिया गांधी, कांग्रेस राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शादी में नहीं पहुंचने को लेकर बीजेपी ने लालू यादव और आरजेडी पर चुटकी ली है।
बीजेपी ने दावा किया है कि विपक्षी एकता की बात बस हवाबाजी है, विपक्षी दल लालू को अपना नेता नहीं मानते हैं, जबकि आरजेडी ने शादी समारोह को विपक्षी एकता का मंच मानने से साफ इन्कार कर दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बेटे की शादी के लिए देश के तमाम बडे नेताओं को निमंत्रण भेजा था। उम्मीद की जा रही थी कि सत्तारूढ दल के नेता भले ही शादी में न शामिल हों, लेकिन विपक्षी दलों के बड़े नेता जरूर एक मंच पर नजर आएंगे।
लेकिन ऐसा नही हुआ, शादी के मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जैसे बड़े नेता तो पहुंचे, लेकिन विपक्षी दलों का कोई भी बड़ा चेहरा नजर नहीं आया। शादी की शाम तक राहुल और प्रियंका गांधी के आने की खबरें लालू परिवार की ओर से मीडिया को दी जाती रहीं, लेकिन दोनों नहीं पहुंचे, आरजेडी के नेता कर्नाटक में कांग्रेस की साख को दांव पर लगा होने का हवाला देकर मामले को शांत करते नजर आ रहे हैं।