एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि भाजपा को गुजरात चुनाव में पूर्ण बहुमत तो दूर, सरकार बनाने के लिए लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को गुजरात चुनाव में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें भी नहीं मिलेंगी।
बता दें कि देशभर के सभी न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा को गुजरात चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाया जा रहा है। वहीं, उनके ही पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय काकड़े लगता है कि एग्जिट पोल से सहमत नजर नहीं आते दिख रहे हैं। उन्होंने आगे दावा करते हुआ कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात चुनाव में बहुमत के जादुई आँकड़े के करीब पहुँच सकती है। वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि अगर भाजपा गुजरात में सरकार बना भी लेती है, तो यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वजह से ही संभव हो पाएगा।
काकड़े का कहना है कि उनकी एक टीम ने चुनाव के दौरान गुजरात राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण किया था, उसी सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कह रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मैंने 6 लोगों की टीम चुनाव के दौरान भेजी थी, इस टीम ने ज्यादातर गुजरात के ग्रामीण इलाकों में जाकर किसान, चालकों, वोटरों और श्रमिक से उनकी इस बार के चुनाव के बारे में जाना था। इसी सर्वेक्षण के आधार पर मुझे लगता है कि भाजपा गुजरात चुनाव में पूर्ण बहुमत से नहीं आएगी।