पंजाब नगर निगम चुनाव का मतदान जारी, कई जगह झड़प की खबरें

पंजाब चुनाव के दौरान वोट देते नागरिक

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com

पंजाब के तीन नगर निगमों-अमृतसर, जालंधर, पटियाला समेत 32 म्युनिसिपल काउंसिल एवं नगर पंचायतों पर आज मतदान किया जा रहा है, वोटिंग 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 4 बजे तक चलेगी, नतीजे भी आज ही घोषित कर दिए जाएंगे।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन इन चुनावों में भाग ले रहे हैं, चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में कुल 873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अमृतसर के 85 वार्डों के लिए कुल 413 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 7,69,153 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। लुधियाना में मतदाता सूची के अपडेट न होने के कारण नगर निगम का चुनाव नहीं कराया जा रहा है।

पटियाला के वार्ड नंबर 30 में कांग्रेस और अकाली कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये, इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पटियाला के वार्ड नंबर 14 में पुलिस और वोटरों के बीच झड़प की खबर मिली है, पुलिस ने मतदाताओं पर  लाठीचार्ज भी किया।

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के वार्ड नंबर 9 के पोलिंग स्टेशन 5 पर अपना वोट डाला है। अभी तक सुबह 10 बजे तक अमृतसर में 14%, जालंधर में 10.43%, पटियाला में 12% वोटिंग हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.