सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
योगी सरकार ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए योजनायें शुरू कर दी हैं। योजना के शुरूआती चरण में पूर्वांचल के जिलों में अपराध को नियंत्रित करने के लिए पहला कदम बढ़ाया गया है।
पूर्वाचल में थानों की कमी है, जिसके चलते 10 जिलों को 22 नए थानों की सौगात मिल सकती है, और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी दो थानों की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद वाराणसी के सिगरा, भेलूपुर व रोहनिया थाना क्षेत्र में लगभग 12 लाख की आबादी पर महज तीन थाने ही है, ऐसे में घटना होने के बाद हर जगह पहुंचना थानेदार के लिए कठिन होता है। इसलिए सिगरा के रोडवेज व भेलूपुर के बजरडीहा चौकी को थाना बनाने की स्वीकृति दे दी गई है।
यूपी के सीएम योगी अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए खुद रोज मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसी दौरान पूर्वांचल में थानों की कमी की बात सामने आई थी, जिसके चलते ये योजना को स्वीकृति मिल रही है। यदि योजना ने मूर्त रूप लिया, तो लोगों को अपने क्षेत्र के थानों के लिए लंबे सफर से मुक्ति मिलेगी।