न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
प्रियंका वाड्रा द्वारा श्रमिकों के लिए एक हज़ार बसों की सहायता का मामला हास्यास्पद मोड़ लेता जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट में लिखा कि प्रियंका वाड्रा ने श्रमिकों की सहायता के लिए एक हज़ार बसों के इंतज़ाम की बात कही थी, लेकिन उनकी लिस्ट में एम्बुलेंस, कार, रिक्शा और मोटरसाईकिल शामिल हैं।
प्रियंका वाड्रा ने जो “तथाकथित” बसों की लिस्ट सौंपी है ..उसमें काफ़ी गाड़ियाँ “unfit” है ..कुछ Ambulance है,कुछ Car,कुछ ट्रैक्टर और स्कूटर
RJ 27 PA 9852 ambulance
RJ14TD 1446 CAR
RJ40PA 0186 THREE Wheeler
RJ40PA 0123 AUTO RICSHA
RJ34 PA 2938 AUTO
RJ14PA 1932 AUTO
इस में भी घोटाला— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 19, 2020
प्रियंका वाड्रा द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए हज़ार बस देने के वायदे को भाजपा हवाबाज़ी बता रही है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह देश के श्रमिकों का मखौल किया जा रहा है।
Here’s the proof of #PriyankaVadraBusGhotala pic.twitter.com/ruP9fFmE0p
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 19, 2020
उन्होंने कहा कि जब देने की मंशा न हो, तो उस पर राजनीति करने की क्या आवश्यकता है। इससे देश के श्रमिकों का अपमान होता है, जो कि निंदनीय है। बसों की जगह रिक्शा और मोटरसाईकिल का नम्बर देना अशोभनीय है।
ज्ञातव्य है कि श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा ने यूपी सरकार को एक हज़ार बस देने की बात कही थी, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया था।