राजेश सोनी | Navpravah.com
दिल्ली में सीलिंग से व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक अहम् बैठक बुलाई है। इस बैठक में 3 प्रस्ताव पास किए गए हैं, जो व्यापारियों को राहत देने वाले हैं। इसमें एक अहम् प्रस्ताव ‘फ्लोर एरिया रेशियों’ है, जिसमें बढ़ोत्तरी का निर्णय किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता एलजी अनिल बैजल ने की है
जिन तीन प्रस्तावों को पास किया गया है, वह निम्न हैं-
-फ्लोर एरिया रेशियों को 80 से बढ़ाकर 350 करने का प्रस्ताव किया गया है।
-कन्वर्जन चार्ज कम करने का प्रस्ताव है।
-कन्वर्जन चार्ज भरने में होने वाली देरी के लिए 10 गुना पेनाल्टी को अब 2 गुना करने का प्रस्ताव है।
बता दें कि दिल्ली में सीलिंग के विरोध में सात लाख से ज्यादा व्यापारियों ने 2 से 3 दिन के लिए अपनी दुकानें बंद करने का ऐलान किया था। इस बंद का समर्थन सारे व्यापारी संगठनों ने किया था, लेकिन बाद में इस बंद को एक दिन का कर दिया गया और आज दिल्ली में करीब सात लाख दुकानों पर ताला लगा हुआ है।
सीलिंग के मुद्दे को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सीलिंग रोकने के लिए प्रदर्शन भी कर रही है। यह प्रदर्शन दिल्ली के एलजी के आवास के बाहर जारी है। वहीं राज्य सभा में भी सीलिंग का मुद्दा गूंजा है। राज्य सभा में सीलिंग हटाओ के नारे लगे।