एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों ने कल उनके खिलाफ राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को महाभियोग का नोटिस दिया था।
कांग्रेस ने जहां इसे ‘संविधान और न्यायपालिका की रक्षा’ के लिए उठाया गया कदम बताया। वहीं बीजेपी ने इस बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है और कि कांग्रेस महाभियोग को राजनीतिक हथियार बना रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कहा, ‘हम चाहते थे कि ऐसा दिन कभी ना आए, लेकिन कुछ खास केस पर सीजेआई के रवैये की वजह से महाभियोग लाने पर हम मजबूर हुए हैं।
कांग्रेस के इस कदम पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि, सीजेआई के अयोग्य होने या गलत आचरण पर महाभियोग चलाया जाता है, लेकिन कांग्रेस महाभियोग को राजनीतिक हथियार बना रही है और ये विपक्ष का महाभियोग नोटिस नहीं बल्कि बदले की याचिका है।