एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में इस अमानवीय कृत घटना की मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निंदा की है।
कल दामोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 92% मामलों में नाबालिग बच्चियों के साथ परिवार के जानकार ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते हैं।
उन्होंने कहा, मैं उस वक्त सदमे में आ गया जब मैंने यह खबर पढ़ की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, यह बहुत ही चौका देने वाली बात है।
शिवराज ने कहा, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसे बिल को पास कराया जाए, ताकि बलात्कारियों को फांसी की जा दी जा सके, उन्होंने कहा, इंदौर की घटना ने आत्मा को झकझोंर कर दिया है। इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य समाज को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।
इससे पहले डीएमके प्रवक्ता ए सरवणन ने कहा, यह पीड़ितों या उनके नजदीकी और प्रियजनों के पीड़ितों को कम करने वाला नहीं है। शायद यह जरूरी है लेकिन यह पीड़ितों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दे पाएगा।