राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी आज हिम्मतनगर पहुंचे। इस जनसभा में नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात राज्य की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने भी लोगों को संबोधित किया। आनंदीबेन ने अपने संबोधन में लोगों से अपील की कि अगर आप लोग नरेंद्र भाई के साथ 3 हेलीकॉप्टर देखना चाहते हो, तो भाजपा को वोट देना।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले आनंदीबेन पटेल ने मंच संभाल रखा था। उनके संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ 3 हेलीकॉप्टर समेत सभास्थल पर पहुंचे। उसी दौरान आनंदीबेन ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप लोग नरेंद्र भाई को इस तरह हेलीकॉप्टर में आते हुए देखना चाहते हो, तो भाजपा को इस चुनाव में वोट कीजिए।
आज गुजरात चुनाव में 89 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इनमें से भाजपा को पिछले चुनाव में 67 सीट मिली थी, वहीं कांग्रेस को 16 सीट मिली थी। नेशनल कांग्रेस पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को भी 1-1 सीट पिछले चुनाव में हासिल हुई थी।