सीएम योगी न बटन दबा सके, न मेट्रो को हरी झंडी दिखा पाए -अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर नोएडा उद्घाटन को लेकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम साहब नोएडा में मेट्रो उद्घाटन के लिए तो गए थे, लेकिन हमने तस्वीरों में देखा कि न सीएम साहब बटन दबा सके, न मेट्रो को हरी झंडी दिखा पाए।हमें मेट्रो नोएडा उद्घाटन में नहीं बुलाया गया।

अखिलेश ने आगे कहा कि कभी-कभी भगवान भी अच्छा काम करते हैं। उन्होंने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन आंकड़ों का क्या हुआ, जो मुख्यमंत्री बनने के पहले दिन बताए गए थे, हम ये कर देंगे, हम वो कर देंगे और अबतक किया कुछ नहीं। इस सरकार ने समाजवादी पेंशन को भी खत्म कर दिया है। मैं तो कहता हूं कि समाजवादी पेंशन ही सब मां को ही दे दो, वो अपने बच्चे के लिये स्वेटर ले आएंगी। इस सरकार के पास बजट नहीं है और प्रदेश में कुछ काम नहीं हो पा रहा है। यहाँ तक कि सीएम योगी की क्षेत्र गोरखपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज भी अब तक नहीं बन पाया है।
 
अब तक उत्तरप्रदेश यह मिथक है कि जो भी सीएम नोएडा का दौरा करता है, वह अपनी मुख्यमंत्री की सीट नहीं बचा पाता है बड़े दिग्गज नेता नोएडा से सटे गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और मथुरा तक दस्तक दे देंगे लेकिन नोएडा में कदम रखने से उन्हें ‘अशुभ’ उद्घाटन के दौरान योगी आदित्यनाथ इस मिथक को तोड़ते दिखे और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.