एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हैदराबाद की प्रमुख इस्लामी संस्था जामिया निजिमिया ने फ़तवा जारी कर कहा है कि मुसलमानों को झींगा मछली खाने से परहेज करना चाहिए। फतवे में साफ़ कहा गया है कि झींगा मछलियों के श्रेणी में नहीं आती है। इस वजह से मुसलमानों को झींगा खाने से परहेज करना चाहिए। बता दें कि जामिया निजिमिया हैदराबाद शहर की एक प्रतिष्ठित इस्लामी संस्था है और यह संस्था बेहद पुरानी है। फतवा इस्लामी कानून के आधार पर दी जाने वाली सलाह है, जो लोग किसी मुद्दे विशेष पर लेते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरप्रदेश के दारुल उलूम ने भी मुसलमान औरतों के पहनावे के खिलाफ फ़तवा जारी किया था। फतवे में कहा गया था कि मुसलमान औरतों को चुस्त और डिज़ाइनर बुर्का पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि चुस्त बुर्के के कारण औरत के शरीर के अंगों पर गैर मर्दों की बुरी नजर पड़ती है। आगे इस फतवे में कहा गया था कि आवश्यक ना होने पर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।