एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी, सरकार को दोषी बताए जाने पर पलटवार करते हुए योगी सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सामने आए।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अखिलेश यादव उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात कर रहे हैं। पहले तो उन्होंने बंगले को तहस नहस किया, अब बोल रहे हैं कि मैंने कुछ नहीं किया।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी बंगला को आलीशन भवन बनाने में जो पैसे खर्च किए गए थे, वो पैसे कहां से आए, अखिलेश यादव इसका जवाब दें।
उन्हें जिस हालत में बंगला मिला था, उन्होंने उसी हालत में बंगला वापस नहीं लौटाया है। अखिलेश यादव को नहीं भूलना चाहिए कि वे जिस घर में रह रहे थे वह राज्य सरकार की संपत्ति है।
अखिलेश यादव ने कहा था कि, बीजेपी ये सब कर रही है, क्योंकि हमने उन्हें उपचुनाव में हार का मुंह दिखाया था, उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी 2019 में होने वाले चुनाव जी-जान से लड़ेगी। प्रधानमंत्री कोई भी हो, लेकिन अगला पीएम बीजेपी का नहीं बनने देंगे।