एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.
एआईएडीएमके के लिए शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है। एआईएडीएमके के नेता केंद्र द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं करने के विरोध में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे थे।
लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे AIADMK के नेता और कार्यकर्ता पार्टी करते नजर आए। मीडिया के कैमरों में कैद हुई तस्वीरों में वेल्लोर में एआईएडीएमके के कुछ नेता बिरयानी खाते दिख रह हैं। जबकि कोयंबटूर और सलेम में पार्टी के कई नेता शराब तक पीते नजर आए।
मरों में कैद हुई तस्वीरों में वेल्लोर में एआईएडीएमके के कुछ नेता बिरयानी खाते दिख रह हैं। जबकि कोयंबटूर और सलेम में पार्टी के कई नेता शराब तक पीते नजर आए।
एआईएडीएमके ने कल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर नेताओं की ये करतूत वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये नेता अनशन के नाम पर जम कर खाना पीना खा रहे थे। इस भूख हड़ताल में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम भी शामिल हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोग केंद्र सरकार से कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इन नेताओं ने लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं की और भूख हड़ताल के नाम पर मस्ती करने लगे।
एआईएडीएमके के एक दिन के अनशन के अलावा कल कई मजदूर संगठनों ने एक दिन के तमिलनाडु बंद का भी आह्वान किया था। इसकी वजह से पूरे तमिलनाडु में लगभग 21 लाख दुकानें बंद थी।