एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। अपने ट्वीट्स से फैन्स को हंसाने के साथ-साथ सहवाग सामाजिक मुद्दों को लेकर भी ट्वीट करते रहते हैं।
कुछ वक्त पहले केरल में एक आदिवासी युवक की हत्या को लेकर सहवाग ने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
एएनआई के अनुसार, एक्टिविस्ट राहुल ईस्वर ने इस बात पर मुहर लगाई है कि उन्हें पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की तरफ से 1.5 लाख रुपए का चेक मिला है।
यह 1.5 लाख रुपए का चेक उस आदिवासी युवक की मां के लिए है। जिसकी हत्या केरल के पलक्कड़ में इसी साल की गई थी। ईस्वर यह चेक 11 अप्रैल को मधु की मां को देंगे।
मधु की हत्या पलक्कड़ के अट्टापदी गांव में कुछ लोगों ने की थी। मधु पर एक दुकान से चावल चुराने का आरोप लगा था। यह घटना 22 फरवरी को हुई थी। मधु को बांध कर घंटों टॉर्चर किया गया था।
इस मामले में सहवाग ने ट्वीट किया था कि, यह सभ्य समाज के लिए कलंक की तरह है। उनके इस ट्वीट के बाद काफी बवाल हो गया था। जिसके बाद सहवाग को ट्वीट डिलीट करना पड़ा था और माफी भी मांगनी पड़ी थी।