सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा, इस देश के अंदर विगत साढे चार वर्षों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार कार्य कर रही है।
योगी ने कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों में स्पष्ट दिखाई देता है, किसानों से जुडी सभी समस्याओं का समाधान मोदी जी की सरकार ने किया है।
यूपी सीएम ने कहा, इसी प्रकार से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा को खेती के अनुकूल बनाने, पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों के खेतों को पानी देने के साथ साथ किसानों की लागत को कम करना और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए किए जो महत्वपूर्ण उपाय है यह बेहद सराहनीय प्रयास रहे है। उन्होंने कहा कि, जिस वक्त मोदी जी की सरकार आई थी इस वर्ष ही देश में गन्ना किसानों का बहुत सा गन्ना मूल्य का भुगतान बाकि था, उस समय भी सॉफ्ट लोन की व्यवस्था चीनी मिलों के लिए करके किसानों को भुगतान किया गया था।
सीएम योगी ने कहा, हम इस बात को बोल सकते है कि केंद्र हो या राज्य में किसानों के लिए जितने कार्य हुए हैं वह किसी सरकार ने नहीं किए हैं, यूपी सरकार ने ऋण माफी की योजना के तहत 86 लाख किसानों को राहत देने का कार्य किया है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, दिल्ली जाने का अधिकार सबका है लोकतंत्र में कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहा है हमें प्रतीक्षा करनी चाहिए, किसानों के हितों के लिए सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।