एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 8 साल की मासूम के साथ हुये रेप का मामला राजनीतिक तूल पकड़ जा रहा है, इस मामले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना ने कहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता के पिता के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं, बच्ची के स्वास्थ्य और पढ़ाई का ध्यान रखा जा रहा है।
राज्य मंत्री की ओर से आए इस बयान के बाद पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा। मुझे पैसे नहीं अपनी बच्ची के लिए इंसाफ चाहिए। अकाउंट में लाखों ना आए, लेकिन आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ताकि आगे से कोई ऐसा न कर सके।
इस मामले पर कल एक ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा। मंदसौर में आठ साल की बच्ची का अपहरण किया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। इस बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं।
उन्होंने कहा, अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय की जद में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना होगा, इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंदसौर की जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था।
बता दें कि मंदसौर में मंगलवार को स्कूल से गायब हुई 7 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी, पीड़ित मासूम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए थे। मासूम के चेहरे पर भी कई कट के निशान थे, जांच में बच्ची के साथ यौन हिंसा की पुष्टी की गई है।